ईचागढ़: सरायकेला जिले में आए दिन हो रहे सड़क दुर्घटनाओं से सबक लेने के बजाय पुलिस- प्रशासन ऐसे किसी भी अनहोनी को टालने की दिशा में पहल करती नजर नहीं आ रही है. इसकी एक बानगी शुक्रवार को ईचागढ़ में देखने को मिली. जहां ईचागढ़ थाना से करीब छः किमी की दूरी पर ईचागढ़- सिल्ली मार्ग पर झाड़ियां मोड़ के समीप सड़क के बीचोबीच बालू की डंपिंग से राहगीरों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
मजे की बात तो ये है कि बालू किसका है यह बतानेवाला कोई नहीं है. मालूम हो कि जिले के एसपी के निर्देश पर सभी थानों की पुलिस को क्षेत्र में नियमित गश्ती करनी है. ऐसे में सवाल यह उठता है कि सड़क के बीचोबीच डंप बालू पर पुलिस की नजर कैसे नहीं गयी ? बता दें कि यह सड़क ईचागढ़ को सिल्ली से और और एनएच- 33 से जोड़ता है. उक्त मार्ग से आते- जाते बाइक सवार से लेकर चार पहिया और बड़ी गाड़ियां फंसते रहे. सूत्रों की माने तो बालू माफिया इसकी आड़ में कोई बड़ा खेल खेलते हैं जिसमें कई सफेदपोश और पुलिस की भी भूमिका संदिग्ध है.
देखें सड़क पर डंप बालू की बोलती तस्वीर video