ईचागढ़ (Bidhyut Mahato) महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग भारत सरकार के निर्देशानुसार 01 सितंबर से 30 सितंबर तक राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन सभी आंगनवाड़ी केंद्र पर किया जा रहा है. इसी क्रम में शुक्रवार को ईचागढ़ प्रखंड स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ जिला समाज कल्याण पदाधिकारी शिप्रा सिन्हा द्वारा किया गया.
इस मौके पर आंगनवाड़ी बच्चों द्वारा हल्दी बेबी शो की प्रस्तुति दी गई. साथ ही गोद भराई, अन्नप्राशन, सेविकाओं द्वारा पोषण से संबंधित टेबल सजावट प्रतियोगिता, किशोरियों द्वारा चित्रांकन प्रतियोगिता आयोजित की गई. प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया.
साथ ही किशोरियों के बीच सैनेटरी पेड का वितरण, गर्भवती महिलाओं के लिए ANC जांच, कोविड टीकाकरण, कोविड जांच, आधार कैम्प का आयोजन किया गया. इस अवसर पर प्रखंड प्रमुख गुरुपद मार्डी, बीडीओ कीकू महतो, सीओ भोला शंकर महतो, डॉक्टर रवि, सीडीपीओ हिमाद्री, महिला पर्यवेक्षिका जया, तेजस्विनी परियोजना से जेपी राम, पूर्णिमा महंती, कुमार कमलेश, लाल मोहन महतो, स्वर्ण बाला, कल्पना, ममता, आंगनवाड़ी सेविकायें और सहायिकाएं व अन्य लाभुक उपस्थित थे.