ईचागढ़: सरायकेला- खरसावां जिला के ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के टीकर गांव में शनिवार को सांसद संजय सेठ ने सखी मंडल भवन का उद्घाटन किया. सांसद श्री सेठ ने फीता काटकर व नारियल फोड़कर विधिवत उद्घाटन किया. सखी मंडल भवन सांसद मद से करीब 12 लाख की लागत से बनाया गया है. जिसका विधिवत उद्घाटन किया गया.
सांसद ने सखी मंडल के महिलाओं के साथ बैठक भी की. उन्होंने महिलाओं को विभिन्न घरेलू उद्योग के लिए प्रशिक्षण देकर आत्म निर्भर बनाने के लिए पहल करने की बात कही. सांसद ने सखी मंडल भवन में यहां के बच्चों को नि: शुल्क शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए विशेष कक्षा संचालन करने की बात कही. इस दौरान सांसद महिलाओं से क्षेत्र की समस्याओं से भी अवगत हुए. वहीं सांसद संजय सेठ ने बताया कि करीब 12 लाख की लागत से महिला सखी मंडल भवन बनाया गया है. उन्होंने कहा कि सखी मंडल की महिलाएं यहां बैठक आदि करेंगे. उन्होंने कहा कि इस भवन में महिलाओं को प्रशिक्षण के उपरांत छोटे- छोटे घरेलू उद्योग से जोड़कर रोजगार देने की जरूरत है और इस संबंध में महिला मंडल के महिलाओं के साथ बैठक किया गया. सांसद श्री सेठ ने कहा कि महिलाओं को आचार, पापड़, अगरबत्ती बनाने का प्रशिक्षण देकर आत्म निर्भर बनाने पर विचार किया गया. उन्होंने कहा कि शिक्षा बहुत जरूरी है, इसलिए 6 फरवरी से यहां विशेष कक्षा संचालन कर बच्चों को पढाया जाएगा. मौके पर सारथी महतो, अनिल सिन्हा, मनोरंजन महतो, गंगासागर पाल, मिंटु गोराई, अनुप बनर्जी आदि उपस्थित थे.
Reporter for Industrial Area Adityapur