ईचागढ़: विधायक सविता महतो गुरुवार को ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के चांडिल, नीमडीह, कुकड़ू व ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र में चल रहे अखंड हरिनाम संकीर्तन में शामिल हुई. इस दौरान विधायक ने चांडिल के चौका, चौवलीबासा, रुदीया, आसनबनी, ईचागढ़ के धाटीया, देवलटांड, कुकड़ू के डाटम, जारगो महादेवबेड़ा व नीमडीह के नीमडीह में हरीनाम संकीर्तन में शामिल हुए.


इस दौरान विधायक नें हरिमंडप में माथा टेक क्षेत्र का मंगलकामना किया. विधायक नें कहा गांव में इस प्रकार के धार्मिक आयोजन से गांव में सुख- समृद्धि बरकरार रहती है. इस क्रम में विधायक नें गांव के महिलाओ से मिलकर उनके समस्याओ से भी अवगत हुए और जल्द समाधान का आश्वासन भी दिया. इस अवसर पर काबलु महतो, झामुमो नेता ओम प्रकाश लायेक, कृष्णा महतो, अर्जुन सिंह मुंडा, समर भुईया, हिरा लाल महतो आदि काफी संख्या में ग्रामीण महिला पुरुष उपस्थित थे.
