चांडिल: पूरे प्रदेश भर में झारखंड छात्र संघ की ओर से सरकार द्वारा बनाए 60/40 नीति के विरोध में स्थानीय विधायक को छात्र संघ के आंदोलन को समर्थन देने के लिए विधानसभा में छात्र संघ के आवाज को बुलंद करने के लिए समर्थन लिया जा रहा है.
इसी कड़ी में सरायकेला- खरसावां जिला के चांडिल अनुमंडल इकाई की ओर से झारखंड प्रदेश छात्र संघ एवं झारखंडी भाषा खतियानी संघर्ष समिति द्वारा राज्य सरकार के गलत नियोजन नीति 60/ 40 के विरोध में समर्थन हेतु पिछले 15 मई को विधायक सविता महतो को ज्ञापन सौपा गया था.
विधायक सबिता महतो ने गुरुवार यानी 25 मई को लिखित समर्थन पत्र छात्र संघ सौंप दिया. साथ ही विधानसभा सत्र में छात्र संघ के आंदोलन को लेकर आवाज उठाने की बात कही. झारखंड प्रदेश छात्र संघ एवं झारखंडी भाषा खतियानी संघर्ष समिति चांडिल इकाई ने विधायक का आभार जताया. छात्र संघ के गोपेश महतो ने जानकारी देते हुए बताया कि हमे आशा व पूर्ण विश्वास है कि विधायक महोदया द्वारा आगामी विधानसभा सत्र में आदिवासियों- मूलवासियों के हित में नीति बने, इस बात को रखेंगी. मौके पर गोपेश महतो, विष्णु पद महतो, फूलचंद महतो, आदित्य महतो, वीरेंद्र मुंडा, अवधेश महतो, मुकेश महतो, रामरंजन, साईनाथ, राजेश प्रसाद, नकुल, पोहिर, सुरेंद्रनाथ, संजय आदि उपस्थित थे.