चांडिल: ईचागढ़ विधायक सविता महतो ने शनिवार को चांडिल व नीमडीह प्रखंड के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों में कार्यरत सैकड़ो सेविका व सुपरवाइजरों के बीच महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम के दौरान स्मार्ट फोन वितरण किया.


चांडिल प्रखंड कार्यालय में संबोधित करते हुए विधायक सविता महतो ने कहा कि झारखंड राज्य का विकास मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में तेजी से हो रहा है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जो वादा करते हैं वो अवश्य ही पूरा भी करते हैं. उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी सेविकाओं को कई तरह के ऑनलाइन काम करने पड़ते हैं, इसलिए राज्य के मुख्यमंत्री ने सभी सेविका व सुपरवाइजरों को स्मार्ट फोन देकर सम्मान देने का काम किया है.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने राज्य की महिलाओं को मंईयां सम्मान योजना से जोड़कर स्वावलंबी बनाने का काम कर रहे हैं. इस दौरान विधायक ने अपने हाथों से चांडिल प्रखंड के 166 आंगनबाड़ी सेविकाओ व तीन महिला पर्यवेक्षिकाओं तथा नीमडीह प्रखंड के 133 आंगनबाड़ी सेविकाओ व एक महिला पर्यवेक्षिका के बीच स्मार्ट फोन का वितरण किया.
इस अवसर पर चांडिल बीडीओ तालेश्वर रविदास, अंचलाधिकारी अमित कुमार श्रीवास्तव, सीडीपीओ विभा सिन्हा, झामुमो नेता ओम प्रकाश लायेक, जिला संयोजक सदस्य काबलु महतो, जिला सचिव बैद्यनाथ टुडू, धरमु गोप, राहुल वर्मा, नीमडीह के बीडीओ कुमार एस अभीनव, अंचलाधिकारी अभिषेक कुमार, प्रखंड अध्यक्ष सचिन गोप, सुनील सिंह, हरि चरण महतो, सुजीत महतो, नीलकमल महतो, टिंकू महतो, अनिल मांझी सहित दोनों प्रखंड की सैकड़ो सेविका उपस्थित थीं.
