चांडिल/ Sumangal Kundu (Kebu) बुधवार को ईचागढ़ विधायक सविता महतो ने 29 लाख 2 सौ रुपये के विधायक निधि से निर्मित तीन विकास योजनाओं का विधिवत रूप से शिलापट्ट अनावरण कर किया. इस दौरान ग्रामीण जनता ने गाजे बाजे के साथ विधायक सविता महतो का भव्य स्वागत किया और जुलूस की शक्ल में उद्घाटन स्थल तक पहुंचाया.
इस दौरान विधायक ने ईचागढ़ प्रखंड के पीलिद में राजेंद्र सिंह मुंडा के निजी तालाब का जीर्णोद्धार कार्य 13 लाख 70 हाजार 9 सौ रुपये, कुकड़ू प्रखंड के सापारुम में शिवचरण तंतुवाई के निजी तालाब का जीर्णोद्धार कार्य 6 लाख 66 हाजार 3 सौ रुपये व ईचागढ़ के चिमटीया में आरसीसी पुलिया से धलू महतो के घर से श्मशान घाट तरफ 5 सौ फिट पीसीसी पथ निर्माण कार्य 8 लाख 63 हाजार रुपये की लागत से किया गया.
विधायक ने कहा ग्रामीणों की मांग पर सभी विकास योजनाओं का निर्माण कराया गया. उन्होंने कहा योजनाओं का निर्माण होने से इसका लाभ आम जनता को मिलेगा. इस अवसर पर केंद्रीय सदस्य काबलु महतो, प्रखंड अध्यक्ष नीताई उरांव, अभय यादव, झामुमो नेता पंचान्न पातर, काला चांद धिवर, शशांक महतो, अधर महतो, हरेन महतो, शक्ति महतो, अरुण महतो, संजय महतो, रामु महतो, शिबु तंतुवाई, मुखिया रामबालक सिंह मुंडा, सितु मुखिया आदि झामुमो कार्यकर्ता व काफी संख्या में महिला पुरुष ग्रामीण उपस्थित थे.