रांची: ईचागढ़ की विधायक सविता महतो नें विधानसभा के शून्यकाल की सूचना के दौरान सदन में ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के चौड़ा में टाटा पावर प्रोजेक्ट के मामले को प्रमुखता से उठाया.

विज्ञापन
इस दौरान उन्होंने सदन में कहा कि कुकड़ू प्रखंड के मौजा चौड़ा, कुदा, सिरकाडीह, गुंदलीडीह, तिरुलडीह में टाटा पावर प्रोजेक्ट ने 3X 660 एमवी यूनिट कंपनी लगाने के नाम से करीब 470 एकड़ जमीन का वर्ष 2010 में अधिग्रहण किया है लेकिन कंपनी द्वारा कोई भी काम शुरू नहीं हुआ है. यदि टाटा पावर कंपनी नहीं लगाना चाहती है तो लोगों को उनकी जमीन नियम के अनुसार वापस होनी चाहिए. उन्होंने आसन के माध्यम से सरकार से मांग किया कि टाटा पावर कंपनी द्वारा 470 एकड़ लिए गए भूमि को जमीन मालिकों को वापस किया जाए. इसकी जानकारी विधायक के आप्त सचिव काबलु महतो नें दी.
देखें video

विज्ञापन