चांडिल Manoj Swarnkar चांडिल डैम का जलस्तर मंगलवार को 181.55 मीटर होने की सूचना पर देर रात करीब साढ़े दस बजे विधायक सविता महतो डैम स्थित कंट्रोल रूम पहुंची तथा तीन रेडियल गेट खुलवाया.
विज्ञापन
विधायक सविता महतो ने बताया कि वर्तमान में जलस्तर की वृद्धि को देखते हुए एक रेडियल गेट को 1 मीटर एवं दो रेडियल गेट को आधा- आधा मीटर कुल 3 रेडियल गेट खुलवाया गया है. उन्होंने बताया कि सरायकेला उपायुक्त से दूरभाष पर बात हुई है, बुधवार की सुबह तक चार रेडियल गेट को खोल दिया जाएगा ताकि विस्थापित क्षेत्र में रह रहे लोगों के घरों में पानी न घुसे. इस मौके पर चांडिल इंस्पेक्टर पास्कल टोप्पो, ईचागढ़ थाना प्रभारी दिनेश ठाकुर, विभाग के कनीय अभियंता प्रदीप कुमार, विधायक के आप्त सचिव काबलू महतो, राहुल वर्मा आदि मौजूद थे.
विज्ञापन