चांडिल (Manoj Swarnkar) वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा वनों की सुरक्षा एवं जैव विविधता के संरक्षण हेतु चांडिल प्रखंड के दलमा वन्य प्राणी पश्चिम क्षेत्र के हमसादा जंगल में वृक्ष रक्षाबंधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में विधायक सह पर्यावरण एवं प्रदूषण नियंत्रण समिति के सभापति सविता महतो शामिल हुई.
इस दौरान विधायक ने साल के वृक्ष पर रक्षा सूत्र बांधकर वृक्ष संरक्षण का संकल्प लिया. इस दौरान विधायक ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा जिस तरह हम अपने भाई के कलाई में रक्षा सूत्र बांधकर भगवान से उनके अच्छे रहने, सुरक्षित रहने व लंबी उम्र का कामना करते हैं ठीक उसी तरह पेड़ में रक्षा सूत्र बांधकर पेड़ो को सुरक्षित रखने का संकल्प लिया गया. इस दौरान दलमा वन्य प्राणी पश्चिम क्षेत्र के रेंजर दिनेश चंद्र ने कहा अगर हम पेड़ों की रक्षा करते हैं तो हमारे प्रकृति और पर्यावरण दोनों ही शुद्ध रहेगा. उन्होंने कहा पेड़ से लोगों को शुद्ध ऑक्सीजन प्राप्ति होगी और जंगल में जीव जंतु का भी निवास होगा. इस दौरान ग्रामीण महिलाओं ने भी वृक्ष पर रक्षा सूत्र बांधकर वृक्ष संरक्षण का संकल्प लिया. मौके पर इको विकास समिति हमसादा के अध्यक्ष बुद्धेश्वर मुर्मू, केंद्रीय सदस्य काबलु महतो, प्रभारी वन पाल सागर कुमार, अचिंत कुमार राणा, हरि प्रसाद अग्रवाल, सुराई मार्डी समेत काफी संख्या में ग्रामीण महिला पुरुष व बच्चे शामिल थे.
Exploring world
विज्ञापन
विज्ञापन