ईचागढ़ विधायक सविता महतो ने क्षेत्र के लोगों के लिए विधायक निधि से खरीदे गए पांच एम्बुलेंस की चाबी उपायुक्त अलवर राज कमल को सौंपा. मौके पर मौजूद विधायक सविता महतो, उपायुक्त अरवा राजकमल, उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई एवं चांडिल एसडीओ रणजीत लोहरा ने संयुक रूप से पांचो एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. वही एंबुलेंस की चाबी मिलने के बाद उपायुक्त अरवा राजकमल ने विधायक सविता महतो के प्रति आभार प्रकट करते हुए इसका प्रयोग क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों के हित में किए जाने की बात कही. उपायुक्त ने बताया, कि चांडिल अनुमंडल के सीएचसी, कपाली नगर परिषद क्षेत्र एवं तिरुलडीह क्षेत्र में इन्हें संचालित किया जाएगा. इसके अतिरिक्त चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में उक्त एंबुलेंस का आवश्यकतानुसार संचालन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि फिलहाल एंबुलेंस का संचालन टेंपरेरी ड्राइवर के माध्यम से कराया जाएगा लेकिन इसके सफल संचालन के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा आउटसोर्सिंग के माध्यम से ड्राइवर नियुक्त कर एंबुलेंस का संचालन कराया जाएगा उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण के दूसरे काल में चांडिल अनुमंडल क्षेत्र समेत जिले में काफी एंबुलेंस की कमी महसूस की गई है ऐसे में माननीय विधायक द्वारा अनुमंडल क्षेत्र के लोगों के स्वास्थ्य सेवाओं को ध्यान में रखते हुए एंबुलेंस उपलब्ध कराना सराहनीय है एंबुलेंस की उपलब्धता से स्थानीय लोगों को समय पर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने में सहूलियत होगी साथ ही संभावित तीसरे लहर मैं एंबुलेंस की उपयोगिता बढ़ जाएगी ऐसे में क्षेत्र के लोगों को स्वस्थ समय चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराने में इन एंबुलेंस का विशेष महत्व होगा. वहीं विधायक सविता महतो ने बताया, कि कोरोना संक्रमण काल में एंबुलेंस की कमी को देखते हुए ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र के चार प्रखंड, एवं नगर परिषद क्षेत्र के लोगों को ससमय चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 5 एंबुलेंस जिला प्रशासन को सौंपा गया है. उन्होंने बताया, कि कोरोनावायरस के संभावित तीसरे लहर में इसकी उपयोगिता बढ़ जाएगी. उन्होंने जिला प्रशासन से इसका बेहतर रखरखाव करने एवं हर जरूरतमंदों तक हर समय उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.
Exploring world