चांडिल/Jagannath Chatterjee : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में बुधवार को राज्य की स्थापना दिवस सह बिरसा मुंडा जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई. स्थापना दिवस के मौके पर डोबो, भादुडीह, हुमीद, बड़ालाखा, बिहार स्पोंज आयरन, काटीया, ब्लॉक मैदान एवं छोटालाखा में माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया. इस दौरान काटीया स्टेडियम में खेल कूद प्रतियोगिता का उद्घाटन किया व हुमीद में फुटबॉल प्रतियोगिता में शामिल हुए. फुटबाल प्रतियोगिता में विधायक शामिल होकर खिलाड़ियों का हौसला अफजाई किया.
स्थापना दिवस के अवसर पर विधायक सविता महतो ने काटीया व हुमीद स्थित भगवान बिरसा मुंडा के मूर्ति पर माल्यार्पण कर बिरसा मुंडा को नमन किया. बिरसा मुंडा को नमन करते हुए उन्होंने कहा कि भगवान बिरसा के दिखाए हुए राहों पर हम सभी को चलने की आवश्यकता है. देश के आजादी के लिए बिरसा मुंडा काफी संघर्ष किए थे. आज के दिन ही भगवान बिरसा मुंडा का जन्म हुआ था और आज के दिन ही झारखंड अलग राज्य बना था.
मौके पर जिला परिषद सदस्य पिंकी लायेक, प्रखंड विकास पदाधिकारी तालेश्वर रविदास, पूर्व जिप सदस्य ओमप्रकाश लायेक, झामुमो केंद्रीय सदस्य काबलु महतो, मुखिया सुबोधीनी माहली, प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा किशोर महतो, समर भुईया, राहुल वर्मा, मिलन तंतुवाई आदि झामुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे.