रांची: ईचागढ़ विधायक सविता महतो ने ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न सड़को के निर्माण की मांग को लेकर शुक्रवार को झारखंड विधानसभा में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को मांग पत्र सौंपा. जिसपर मुख्यमंत्री ने विधायक को आश्वासन दिया कि जल्द ही सभी सड़को का निर्माण कराया जाएगा.

विज्ञापन
इन सड़कों के निर्माण की रखी मांग
मांग पत्र में उन्होंने रांगामाटी- टीकर भाया मिलन चौक 19 किमी सड़क का फोर लेन निर्माण करने, चांडिल प्रखंड के डोबो फुटबॉल मैदान से पारडीह काली मंदिर 8 किमी सड़क का निर्माण करने, कांड्रा- चांडिल गोलचक्कर से गिद्धी बेड़ा तक 6.3 किमी सड़क का निर्माण करने व कांड्रा- खूंटी- ईचागढ़ पथ 8.9 किमी सड़क निर्माण की मांग की. इसकी जानकारी विधायक के आप्त सचिव काबलु महतो महतो ने दी.

विज्ञापन