चांडिल/ Sumangal Kundu विधायक सविता महतो के अथक प्रयास से ईचागढ़ की जनता की बहुप्रतिक्षित मांग को मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र के नीमडीह प्रखंड के पीडब्ल्यूडी रोड बांदु निर्मल महतो चौक से बागड़ी लाकड़ी होते हुए डूंगरीपार तक सात किलोमीटर पथ निर्माण कार्य, एवं कुकड़ू प्रखंड के पीडब्ल्यूडी पथ से माहलीडीह तक 1.87 किलोमीटर पथ निर्माण कार्य की प्रशासनिक स्वीकृति मिल गयी है.
वहीं दोनों सड़को की स्वीकृति मिलने पर विधायक ने राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का आभार जताते हुए धन्यवाद दिया है. विधायक ने कहा कि दोनों ही सड़को का जल्द ही टेंडर प्रक्रिया होगी उसके बाद निर्माण कार्य प्रारंभ होगा. उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता की यह काफी पुरानी मांग थी जिसे कई बार मुख्यमंत्री के समक्ष रखा था. मुख्यमंत्री सचिवालय से प्रशासनिक स्वीकृति मिलने से क्षेत्र की जनता में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है. इससे क्षेत्र के विकास कार्यों में तेजी आएगी.