कुकड़ू (Bidyut Mahato) सरायकेला- खरसावां जिला के कुकड़ू प्रखंड क्षेत्र के डाटम गांव में रविवार को विधायक सविता महतो व रेंजर शशि प्रकाश रंजन ने हाथी द्वारा मृत बच्चे के पिता बिभीषण महतो को 3.50 लाख हजार रूपये का चेक प्रदान किया. वहीं प्राथमिक विद्यालय सालबनी के भवन क्षतिग्रस्त का मुआवजा के रूप में 40 हजार रूपये का चेक प्रधानाध्यापक को दिया.
मालूम हो कि डाटम गांव में 10 वर्षीय लालमोहन महतो को एक हाथी ने 12 नवंबर 2022 को कुचल कर मार दिया था. वहीं कुछ दिन पहले प्राथमिक विद्यालय सालबनी को भी हाथी द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया गया था. आज ईचागढ़ की विधायक सविता महतो एवं रेंजर द्वारा वन विभाग से मिलने वाली मुआवजा मृतक के पिताजी से मिल कर 3. 50 लाख का चेक के रूप में दिया गया. वहीं प्राथमिक विद्यालय सालबनी में प्रधानअध्यापक को 40 हजार का चेक भी दिया.
विधायक ने हाथियों को भागने के लिए लाइट फटाखा आदि का भी वितरण किया. विधायक सविता महतो ने कहा कि वन विभाग की ओर से मृतक बच्चे के परिजन को साढ़े तीन लाख व विद्यालय के प्राचार्य को 40 हजार का चेक प्रदान किया गया. उन्होंने कहा कि हाथी प्रभावित गांवों में टार्च, पटाखे का वितरण भी किया गया. उन्होंने कहा कि हाथी का प्रकोप काफी बढ़ गया है, जिससे जान- माल की क्षति पहुंचाई जा रही है. उन्होंने ग्रामीणों से हाथियों से सतर्क रहने की अपील की.