कुकड़ू (विद्युत महतो) सरायकेला- खरसावां जिला के नीमडीह थाना क्षेत्र के हेवेन पंचायत के हुटु गांव में बुधवार की सुबह झुंड से बिछड़े एक जंगली हाथी ने श्याम गोप 87 वर्ष को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया था. सूचना मिलते ही गुरुवार को विधायक सविता महतो मृतक के परिजनों से मिलने पहुंची और परिजनों को ढांढस बंधाया.
इस दौरान विधायक ने परिजनों को निजी स्तर से आर्थिक सहयोग भी किया एवं टार्च और पटाखे भी दिए. वहीं विधायक ने रेंजर को तत्काल मृतक के परिजनों को मुआवजा देने का निर्देश दिया. रेंजर शशि प्रकाश ने मृतक के परिजनों को तत्काल पचास हजार रुपए रुपये मुआवजा राशि दिया. विधायक ने परिजनों को कहा जल्द ही वन विभाग की ओर से कागजी प्रक्रिया पूरा कर बाकी साढ़े तीन लाख रुपए मुआवजा राशि का भुगतान किया जाएगा.
मौके पर केंद्रीय सदस्य काबलू महतो, नीमडीह प्रखंड अध्यक्ष हरिदास महतो, नीमडीह थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता, नीमडीह बीस सूत्री अध्यक्ष हरेकृष्ण सरदार, बुधनी हांसदा, सचिंद्र महतो, अशोक कुमार महतो, पटल महतो, गुरुपद सोरेन आदि मौजूद थे.