चांडिल (Manoj Swarnkar) ईचागढ़ विधायक सविता महतो ने रविवार को विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों का दौरा किया. इस दौरान विधायक ने रांची जिला के तमाड़ सालगाडीह मोड़ पर हुए सड़क दुघर्टना के मृतकों के परिजनों से ईचागढ़ प्रखंड के कुटाम टोला चोगाटांड़ गांव जाकर मुलाकात की. विधायक ने परिवार से मिल कर ढांढस बंधाया साथ ही उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया.
इस दौरान विधायक ने परिजनों को आर्थिक सहायता भी प्रदान किया. विदित हो कि ईचागढ़ क्षेत्र के चोगाटांड़ निवासी 26 वर्षीय महेश्वर महतो तथा उसकी धर्म पत्नी 22 वर्षीय उर्मिला महतो का तमाड़ सालगाडीह मोड़ पर सड़क दुघर्टना में पिछले दिनों मौत हो गई थी. जहां उर्मिला महतो की घटना स्थल पर ही मौत हो गई तथा रिम्स पंहुचने के क्रम में महेश्वर महतो की भी मौत हो गयी थी. महेश्वर महतो रांची में बिजली मिस्त्री तथा उर्मिला महतो हाईकोर्ट में कार्य करती थी.
वहीं दूसरी ओर सालुकडीह गांव की 40 वर्षीय महिला यज्ञ देवी की वज्रपात से सोनाहातु थाना क्षेत्र के सोसोडीह गांव में खेत रोपाई करने के दौरान हो गई थी. विधायक ने यज्ञ देवी के पति एवं ससुर से सालुकडीह गांव जाकर मुलाकात किया तथा आर्थिक सहायता प्रदान किया. विधायक सविता महतो ने दूरभाष पर ईचागढ़ सीओ भोला शंकर महतो से बात किया तथा आपदा प्रबंधन विभाग से पिड़ीत परिवार को जल्द कागजी कार्रवाई करते हुए मुआवजा दिलाने का निर्देश दिया. मौके पर विधायक के आप्त सचिव काबलु महतो, मुखिया सह जिला परिषद प्रतिनिधि नयन सिंह मुंडा, एएसआई मनिंदर सिंह, पंचानन पातर, गोराचांद महतो, सुरेश महतो, पवन महतो, हरेंद्र महतो, बोनू महतो सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे.