चांडिल/ Sumangal Kundu (Kebu) नीमडीह प्रखंड के लावा निवासी सरस्वती देवी की तबियत खराब होने से परिजनों ने बेहतर इलाज के लिए टीएमएच में भर्ती कराया था. जहां उपचार के बाद सरस्वती देवी की तवीयत ठीक हुई. इस बीच अस्पताल का बकाया बिल काफी हो गया.

विज्ञापन
उनके पति संजय गोराई अस्पताल का बिल चुकाने में असमर्थकता जताते हुए इसकी जानकारी विधायक सविता महतो को दी. विधायक सविता महतो ने मामले को गंभीरता से लेकर अस्पताल प्रवंधक से वार्ता कर उनके 1.95 लाख का बिल माफ कराकर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दिलाया और घर भेजा. विपदा के समय विधायक के इस नेक कार्य के लिए संजय गोराई ने विधायक का आभार व्यक्त किया. इसकी जानकारी विधायक के आप्त सचिव काबलु महतो ने दी.

विज्ञापन