ईचागढ़ (Bidhyut Mahato) सरायकेला- खरसावां जिला के ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के मातकामडीह व रघुनाथपुर गांव में विधायक सविता महतो ने नारियल फोड़कर व फीता काटकर ट्रांसफार्मर का उद्घाटन किया. इस दौरान विधायक गांव के ग्रामीणों से मिली और समस्याओं से रूबरू हुई.
विधायक ने रघुनाथपुर व मतकामडीह में कच्चे रास्ते का भी निरीक्षण किया व पीसीसी सड़क बनाने की बात कही. वहीं रघुनाथपुर में ग्रामीणों ने विधायक से पेयजल समस्या से निजात दिलाने, पीसीसी सड़क बनवाने व गांव में बिजली कनेक्शन कराने व मीटर लगवाने की मांग की. विधायक सविता महतो ने कहा कि मतकामडीह व रघुनाथपुर में 25- 25 केवीए का ट्रांसफार्मर का उद्घाटन किया गया. उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की समस्याओं से अवगत भी हुए. रघुनाथपुर में बिजली कनेक्शन को लेकर बिजली विभाग से बात किया गया और गांव में कैम्प लगाकर बिजली कनेक्शन देने को कहा गया है. उन्होंने कहा कि ग्रामीणों के मांगों पर अमल करते हुए आवश्यक कार्रवाई किया जाएगा. मौके पर आप्त सचिव काबलु महतो, पंचानन पातर, अघोर महतो, हरेन महतो, हाकीम महतो आदि उपस्थित थे.