नीमडीह (Bidhyut Mahato) सरायकेला- खरसावां जिला के नीमडीह प्रखंड के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय परिसर में शनिवार को विधायक निधि से निर्मित सोलर जलमीनार का उद्घाटन विधायक सविता महतो ने विधिवत रूप से नारियल फोड़ व फीता काटकर किया. साथ ही रघुनाथपुर डाक बंगला में एक सौ केबीए का नए ट्रांसफार्मर का उद्घाटन किया.
इस दौरान विधायक ने कहा कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में सोलर चालित जल मीनार लगने से छात्राओं को शुद्ध पेयजल मिलेगा. विधायक ने कहा कस्तूरबा में करीब 3 लाख 12 लाख 900 रुपये की लागत से सोलर जल मीनार लगाया गया. वहीं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में सोलर जल मीनार लगने से काफी खुशी देखी गई. इस मौके पर झामुमो केंद्रीय सदस्य काबलू महतो, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष हरिदास महतो, 20 सूत्री प्रखंड अध्यक्ष हरेकृष्ण सरदार, शंकर सिंह सरदार, सचिन गोप, पटल महतो, अशोक कुमार महतो, शिवराम माझी, पद्दोलोचन सिंह, शरत मंडल, उदय महतो, सचिंद्र महतो, अनिल माझी, सुनील महतो, सुजीत महतो, बाउरी माझी आदि उपस्थित थे.
Exploring world