चांडिल Manoj Swarnkar मंगलवार को ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में विधायक सविता महतो ने 6 योजनाओं का विधिवत उद्घाटन किया. विधायक सविता महतो ने पिलीद, बिरडीह और हाड़ात गांव में पीसीसी सड़क तथा बिष्टाटांड, टुंगरीहेंट तथा चोगा में तालाब निर्माण कार्य का फीता काटकर व शिलापट्ट अनावरण कर उद्घाटन किया.
विधायक ने तालाब एवं पीसीसी मिलाकर 6 योजनाओं का उद्घाटन किया. विधायक सविता महतो ने कहा कि करीब 35 लाख की लागत से पीसीसी व तालाब मरम्मती का कार्य विधायक निधि से किया गया है. उन्होंने कहा कि जनता की मांग को देखते हुए प्राथमिकता के आधार पर विधायक निधि से योजना दिया गया था. उन्होंने कहा कि पीसीसी पथ का निर्माण हो जाने से ग्रामीणों को मुख्य मार्ग तक आवाजाही के लिए सुविधा होगी. कहा कि और भी बहुत गांवों में पीसीसी पथ, तालाब एवं पेयजल मद से विकास योजना लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि डुमटांढ़ से ईचागढ़ सड़क का भी बहुत जल्द शिलान्यास किया जाएगा. मौके पर विधायक के आप्त सचिव काबलु महतो, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष निताई उरांव, रामप्रसाद महतो, किसन किस्कू, पंचानन पातर, पशुपति बागची, हरेंद्र नाथ महतो, अघोर महतो, आदि उपस्थित थे.
Exploring world
विज्ञापन
विज्ञापन