ईचागढ़: विधायक सविता महतो रविवार को विधानसभा क्षेत्र के आधा दर्जन हरिनाम संकीर्तन व सरहुल में शामिल हुईं. इस दौरान विधायक नीमडीह के फाड़गा, केतुंगा, आदरडीह, मुरुगडीह, चांडिल के पानला, कुकड़ू के सिरुम, बाकारकुड़ी में हरिनाम संकीर्तन व ईचागढ़ के टीकर में सरहुल में शामिल हुईं.

विज्ञापन
जहां विधायक ने हरिमंदिर में माथा टेक क्षेत्र की मंगलकामना की. इस अवसर पर काबलु महतो, कृष्णा महतो, अर्जुन सिंह, सचिन गोप, टिंकू महतो, कित्तीवास महतो, झूलन कुम्हार आदि उपस्थित थे.

विज्ञापन