ईचागढ़: प्रखंड क्षेत्र के प्रोजेक्ट बालिका विद्यालय गौरांगकोचा में चारदीवारी निर्माण कार्य का विधायक सविता महतो ने रविवार को नारियल फोड़कर व फीता काट कर रविवार को विधिवत शिलान्यास किया। लघु सिंचाई प्रमंडल सरायकेला द्वारा 29 लाख 27 हजार की लागत से चारदीवारी का निर्माण किया जाएगा.

शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक सविता महतो ने कहा कि लघु सिंचाई विभाग द्वारा 26 लाख 27 हजार 629 रूपए की प्राक्कलित राशि से चारदीवारी निर्माण कार्य किया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रोजेक्ट बालिका विद्यालय में चारदीवारी बन जाने से बालिकाओं के सुरक्षा के दृष्टिकोण से काफी अच्छा होगा. उन्होंने कहा कि विद्यालय प्रबंधन समिति एवं क्षेत्र के लोगों द्वारा चारदीवारी निर्माण का मांग किया गया था. लोगों की मांग को देखते हुए चारदीवारी निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया.
साथ ही नीमडीह प्रखंड के तोनकोचा गांव में प्राथमिक विद्यालय में दो अतिरिक्त वर्ग का निर्माण कार्य का भी शिलान्यास लघु सिंचाई प्रमंडल जिला अनावर्द मद से लगभग 19 लाख की लागत से कार्य किया जा रहा है. उन्होंने संवेदक को गुणवत्तापूर्ण कार्य करने का निर्देश भी दिया. मौके पर नीमडीह प्रखंड प्रमुख फूलमनी हांसदा, झामुमो नेता काबलू महतो, संजय महतो, डॉ भुषण चन्द्र मुर्मू, सपन कुमार आदित्यदेव, निताई उरांव, अमित सिन्हा, मनोरंजन महतो, लाल माझी, खगेन महतो, सुभाष दत्ता आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे.
