चांडिल: Manoj Sonkar शनिवार को सरायकेला खरसावां जिला के चांडिल अनुमंडल अंतर्गत ईचागढ़ थाने में एक महिला की गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया गया है. मिली जानकारी के अनुसार ईचागढ़ थाना क्षेत्र के दियाडीह निवासी 55 बर्षीय अबला देवी अगले रविवार से ही घर से गायब है.
बताया जा रहा है कि अबला देवी घर मे अकेली रहती है. ग्रामीणों द्वारा जब उसे घर मे नही देखा गया तो इसकी सूचना बगल के गांव में रहनेवाली उसकी बहन के लड़कों को दी गयी. थाना प्रभारी दिनेश ठाकुर ने बताया कि अबला देवी की बहन का लड़का शिष्टीधर महतो द्वारा लिखित आवेदन देकर गुमशुदगी का सनहा दर्ज कराया गया है. साथ ही आगे की कारवाई किया जा रहा है. वहीं दियांडीह गांव जाकर पुलिस जांच में जुट गई है. मौके पर एएसआई राजेंद्र तिवारी पंसस प्रतिनिधि अनाथ महतो वार्ड सदस्य गुणाधर महतो एवं सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे.