ईचागढ़: सरायकेला- खरसावां जिले के ईचागढ़ थाना क्षेत्र में शनिवार को खनन विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जारगोडीह और आसपास भंडारण कर रखे गए 50 हजार सीएफटी अवैध बालू जब्त किया है. वही इस कार्रवाई में खनन विभाग ने एक ट्रैक्टर को भी जप्त किया है. हालांकि, ट्रैक्टर चालक मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा. समाचार लिखे जाने तक विभाग की कार्रवाई जारी है.
बता दे कि पिछले हफ्ते संपन्न हुए डीएमएफटी कमेटी की बैठक में उपायुक्त एवं एसपी ने अवैध बालू के खनन, परिवहन एवं भंडारण को लेकर खनन विभाग को कार्रवाई तेज करने का निर्देश दिया था. यह कार्रवाई उसी निर्देश के तहत की जा रही है.
मालूम हो कि शुक्रवार को खनन विभाग ने ईचागढ़ थाना क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए अवैध बालू लदे छः हाइवा जप्त किया था. वहीं चौका थाना क्षेत्र से अवैध बालू लदे पांच ट्रैक्टर जप्त किए थे. इस दौरान मौके का फायदा उठाकर दो ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर सहित भागने में सफल रहा. जप्त वाहनों को खनन विभाग ने संबंधित थानों को सौंप दिया है और कागजात की मांग की गई है.
*वैद्य चालान पर चलता है अवैध बालू का खेल*
बता दे कि ईचागढ़ थाना क्षेत्र से वैद्य चालान की आड़ में अवैध बालू खनन, भंडारण और परिवहन का बड़े पैमाने पर खेल चलता है. इसकी भनक उपायुक्त को लगते ही उन्होंने खनन विभाग से इस पर नकेल कसने का निर्देश दिया है. जिसके बाद खनन विभाग रेस है.
*पुलिस की भूमिका पर उठ रहे सवाल*
बता दें कि दोनों ही कार्रवाई में स्थानीय पुलिस की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं. जिला खनन अधिकारी ज्योति शंकर सतपथी ने बताया कि शुक्रवार को किए गए कार्रवाई के दौरान सभी वाहन थाना के समीप से पकड़े गए थे इस दौरान चांडिल एसडीओ भी मौजूद थे. वहीं शनिवार की कार्रवाई के लिए जब ईचागढ़ थाना प्रभारी से फोर्स की मांग की गई तो उन्होंने खानापूर्ति के तौर पर महज दो होमगार्ड दिए. सूत्रों की माने तो बालू माफिया और पुलिस के बीच सांठगांठ से इलाके में अवैध बालू का खनन व्यापक तौर पर चल रहा है.
*आगे क्या*
जिला खनन पदाधिकारी ज्योति शंकर सतपति ने बताया कि जब्त सभी बालू की नीलामी की जाएगी. साथ ही जिनके जमीन पर अवैध बालू का भंडारण पाया गया है उनपर एफआईआर दर्ज किया जाएगा. खनन विभाग के इस कार्रवाई के बाद इलाके के बालू माफिया में हड़कंप मचा हुआ है.
*ईमानदार एसपी के टीम में दागदार थानेदार क्यों !*
बता दें कि जिले के पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत के निर्देशन में जिले में चलाए जा रहे अवैध अफीम की खेती के विरुद्ध अभियान में सबसे ज्यादा अफीम की खेती ईचागढ़ और चौका थाना क्षेत्र में ही पाया गया है. इधर बालू के खिलाफ चल रहे कार्रवाई में इन्हीं दो थाना क्षेत्र में बड़े पैमाने पर व्यापक भंडारण और परिवहन के मामले सामने आए हैं. ऐसे में साफ समझा जा सकता है कि ईचागढ़ और चौका के थानेदार क्षेत्र में अवैध गतिविधियों को बढ़ावा दे रहे हैं. ऐसे में ईमानदार पुलिस अधीक्षक की टीम में दोनों थानेदारों की मौजूदगी कहीं न कहीं प्रश्नचिन्ह खड़े कर रहे हैं.