ईचागढ़/ Sumangal Kundu (Kebu) : भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सांसद संजय सेठ मंगलवार को चुनाव प्रचार को लेकर ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के ईचागढ़ प्रखंड स्तर विभिन्न गांवों का दौरा करने पहुंचे. इस दौरान वे चांडिल डैम के विस्थापित गांवों का भी दौरा करेंगे और मतदाताओं से समर्थन मांगेंगे, सांसद के दौरे को लेकर भाजपा के स्थानीय नेता व कार्यकर्ता उत्साहित है.
सांसद संजय सेठ निर्धारित समय पर ठीक 11 बजे क्षेत्र में पहुंचे और सबसे पहले ईचागढ़ प्रखंड के देवलटांड पंचायत के नवाडीह गांव से अपना चुनाव प्रचार अभियान शुरू किया। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नवाडीह से प्रचार अभियान प्रारंभ करने के बाद वे रुगड़ी, आगसिया, कुंदरीलौंग, घाटिया, काशीडीह, लेपाटांड, ईचागढ़, पुरानडीह, बाकलतोड़िया, तामारी, पातकुम और बांदु में जनसंवाद कार्यक्रम करेंगे. जन संवाद कार्यक्रम का समापन शाम छह बजे ईचागढ़ प्रखंड के बांदु पंचायत में होगा.
चुनाव प्रचार के दौरान सांसद संजय सेठ केंद्र में मोदी सरकार के द्वारा किए गए विकास कार्यों के अलावा आम लोगों के लिए किए जा रहे लाभकारी योजनाओं की जानकारी दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपानीत केंद्र सरकार देश में विकास की गाथा लिख रही है, चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों की भी जानकारी दे रहे हैं. विकास कार्य आगे भी जारी रहे इसके लिए उन्होंने लोगों से दोबारा समर्थन मांगा.
सांसद ने कहा कि भाजपा सरकार किसानों की आय दोगुना करने, बेरोजगार युवाओं को नौकरी व रोजगार के अन्य साधन से जोड़ने, सबके के लिए मकान देने, महिला सुरक्षा, बेटियों को घर के निकट उच्च शिक्षा की सुविधा मुहैया कराने, आम लोगों को बेहतर स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए दृढ़संकल्पित है. उन्होंने कहा कि मोदी की गरंटी से देश बदल रहा है.
चुनाव प्रचार के शुभारंभ करते ही ग्रामीणों ने सांसद से समस्या गिनाते हुए उसके निदान की मांग की. ईचागढ़ प्रखंड के नवाडीह में ग्रामीणों ने सांसद से सिचाई की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की, ग्रामीणों ने कहा कि उनके कार्यकाल में किसानों के लिए कहीं भी सिंचाई की सुविधा उपलब्ध नहीं कराया गया. ऐसे में किसानों की आय दोगुनी कैसे हो सकती है. स्थानीय किसान मानसून के भरोसे खेती करते हैं.
इसके साथ ही ग्रामीणों ने बताया कि स्वच्छ पेयजल के लिए लगाए गए सोलर जलमीनार आधे से अधिक खराब पड़े हैं. ग्रामीणों से सरकारी चिकित्सा व्यवस्था की सुलभ रूप से उपलब्ध कराने की बात कही. सांसद संजय सेठ के चुनाव प्रचार के लिए ग्रामांचलों में भ्रमण के दौरान सहयोगी दल आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो भी अपने कार्यकर्ताओं के साथ मौजूद थे. वहीं ग्रामीणों का कहना है कि स्थानीय भाजपा नेता व कार्यकर्ता से घिरे रहने के कारण सांसद को कई बातों से अवगत नहीं करा सके.