ईचागढ़: सरायकेला- खरसावां जिला के ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय टीकर में अनुमण्डल विधिक सेवा समिति चांडिल की और से छात्राओं के बीच कानूनी जागृति पुस्तक का वितरण किया गया.
विज्ञापन
पीएलवी कार्तिक गोप ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय टीकर के लीगल लिटरेसी क्लब में बालिकाओं को कानूनी जागृति पुस्तिका का वितरण किया. साथ ही बालिकाओं को कानूनी जानकारी दी. उन्होंने दहेज प्रताड़ना अधिनियम, बाल श्रम, बाल मजदूर, घरेलू हिंसा हेतु टोल फ्री नम्बर 1098 108 100 101 पर सूचना देने की अपील की. मौके पर पीएलवी कार्तिक गोप के अलावा शिक्षिका पुतुल महतो, छात्रा अनिता महतो, दुना रानी महतो, अमृता महतो, तालिका महतो, महिमा महतो, प्रिया महतो, हेमंत महतो, करिश्मा गोप, रीमा गोप, सरिता महली मंगली महतो आदि उपस्थित रहीं.
विज्ञापन