ईचागढ़: सरायकेला- खरसावां जिला के ईचागढ़ प्रखंड के पिलीद स्टेडियम में इमा, रांची से प्रशिक्षणरत अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी सुदेश कुमार महतो द्वारा कराटे प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया.
बता दें कि शुक्रवार से प्रारंभ हुए इस शिविर में विभिन्न स्कूल, कालेजों व ग्रामीण बच्चों को अपना आत्मरक्षा के लिए कराटे प्रशिक्षण दिया जा रहा है. पिलीद स्टेडियम में विभिन्न क्षेत्र के युवक एवं युवतियों को कराटे का सात दिवसीय निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है. जानकारी देते हुए कराटे ट्रेनर सुदेश कुमार महतो ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर के पहले दिन में 35 युवक एवं युवतियां शामिल हुए. उन्होंने कहा कि सभी प्रतिभागियों को पंच और किक के माध्यम से दुश्मनों को धूल चटा कर सवक सिखाने का तरीका सिखाया गया. उन्होंने कहा कि आज के दौर में बच्चों व बच्चियों को आत्मरक्षा के लिए कराटे आदि की जानकारी रखना अति आवश्यक है. उन्होंने कहा कि कराटे से आत्मरक्षा के साथ शरीर का भी व्यायाम होता है.