कुकड़ू (Bidhyut Mahato) सरायकेला- खरसावां जिला के ईचागढ़ व कुकड़ू प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार को चारों ओर करम पूजा की धूम रही. ग्रामीण क्षेत्र में प्रायः गांवों में करम राजा का व्रत रखकर पूजा- अर्चना किया गया.
ईचागढ़ के बड़ा चुनचुड़ीया, मिलन चौक, डुमरा, पिलीद तुता, टीकर सहित कई गांवों में आदिवासी रीति रिवाज के साथ करम राजा का पूजा किया गया. वहीं कुकड़ू के खुदिलौंग, सापारूम, पैलोंग, सपादा आदि जगहों मे करम पूजा किया गया. श्रद्धालुओं ने करम डाली गाड़कर घर के आंगन में पूजा- अर्चना किया.
कुंआंरी बालाओं ने निर्जला उपवास कर करम एकादसी का व्रत रखकर पूजा- अर्चना किया. वहीं पुजारी द्वारा व्रतियों को पुष्पांजलि अर्पित कराकर करम व धरम की कहानी सुनाई. वहीं पूर्व मुखिया तपन सिंह मुण्डा ने बताया कि करम पूजा एकादशी के दिन किया जाता है. उनके द्वारा पूजा- पाठ संपन्न कराया गया. उन्होंने कहा कि संध्या के बाद अखाड़े में महिलाओं द्वारा करम नृत्य प्रस्तुत कर करम राजा को खुश किया जाएगा. उन्होंने कहा पूरी रात करम नृत्य के साथ रात्री जागरण किया जाएगा. वहीं बुधवार को विसर्जन के बाद पारन कर ब्रत तोड़ा जाएगा. उन्होंने कहा कि विसर्जन के बाद भी दूसरे दिन आखड़ा मेटान के लिए करम नृत्य किया जाता है.