चांडिल (Manoj Swarnkar) ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के तिरुलडीह शहीद चौक के समीप रविवार को झामुमो कुकडु प्रखंड कमिटी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया जिसमें झामुमो के बीस सूत्री अध्यक्ष सह झामुमो के वरिष्ठ नेता शक्ति पद महतो ने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें जानकारी मिली कि किसी ने झामुमो कुकडु प्रखंड कमिटी के बारे में दिग्भ्रमित बाते व कुकडु प्रखंड कमिटी में गुट बाजी की जिक्र किया गया है, जो बिल्कुल गलत है.
पार्टी में एकजुटता बनी हुई है. किसी भी प्रकार का कोई आपसी मनमुटाव भी नही है. वही उन्होंने कहा कि जिप उपाध्यक्ष मधुश्री महतो द्वारा दीपावली, बंदना आदि का शुभकामना का एक पोस्टर कुकडु प्रखंड कार्यालय के मुख्य द्वार के सामने लगाया गया है जिसमे गुरुजी, माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, मंत्री चोम्पई सोरेन, जिलाध्यक्ष डॉ शुभेंदु महतो एवं सुनील महतो का फोटो लगाया गया है, जिसमे ईचागढ़ की विधायक सबिता महतो का फोटो नही लगाया गया है जो कि गलत है. अपनी ऊंची पहुंच एवं विधायक से दूरी को दर्शाने के मानसिकता से ऐसा किया गया है जिसे झामुमो के कुकडु प्रखंड कमिटी बर्दाश्त नही करेगी. वही झामुमो के कुकडु प्रखंड अध्यक्ष इंद्रजीत महतो ने कहा कि मामले की जानकारी जिला कमिटी एवं विधायक सबिता महतो को दी जा रही है. इस पर उचित करवाई की मांग प्रखंड कमिटी करती है. वहीं उन्होंने आगे कहा कि जिप उपाध्यक्ष मधुश्री महतो और सुनील महतो झामुमो के सदस्य भी नही है तो फिर उन्होंने झामुमो के बैनर का उपयोग कैसे किया. झामुमो कुकडु प्रखंड उपाध्यक्ष नव किशोर हांसदा ने कहा कि कुकडु प्रखंड कमिटी जिला कमिटी से मांग करती है कि मामले का संज्ञान लेते हुए इस पर करवाई हो. वही जब पत्रकारों ने विधायक चुनाव के टिकट के बारे में पूछा तो शक्ति पद महतो एवं सभी सदस्यों ने एक सुर में कहा कि झामुमो शहीद परिवार का सम्मान करती है एवं यह सीट हमेशा शहीद परिवार को ही मिलेगा. वहीं उन्होंने आगे कहा कि सबिता महतो क्षेत्र में लगातार जनसंपर्क करती है और आम जनता के बीच हमेशा रहती है. उनकी लोकप्रियता को बढ़ते देख कुछ लोगो के मन मे खलबली मची हुई है जो ओछी हरकरत करते देखे जा रहे है. मौके पर बीस सूत्री अध्यक्ष सह झामुमो के वरिष्ठ नेता शक्ति पद महतो, कुकडु प्रखंड अध्यक्ष इंद्रजीत महतो, उपाध्यक्ष नव किशोर हांसदा, वरिष्ठ कार्यकर्ता निरंजन महतो, शमशेल अली, स्वपन महतो, धीरज महतो, गोपेश्वर महतो सहित दर्जनों झामुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे.