चांडिल: मंगलवार को ईचागढ़ विधानसभा के चांडिल अनुमंडल के नीमडीह प्रखंड के झिमड़ी सोनाडुंगरी मैदान में जेएलकेएम प्रत्याशी तरुण महतो के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए सभा का आयोजन किया गया. आपको बता दें कि इसमें पार्टी सुप्रीमो जयराम महतो को भी आमंत्रित किया गया था और वे निर्धारित समय से करीब डेढ़ घंटे विलंब से सभास्थल पहुंचे और सभा को संबोधित किया.
मालूम हो कि उक्त कार्यक्रम के लिए निर्वाचन अधिकारी सह चांडिल अनुमंडल पदाधिकारी ने दोपहर 2:00 से शाम 5:00 बजे तक की अनुमति दी थी. निर्वाचन अधिकारी के अनुमति वाले समय पर जयराम महतो नहीं पहुंच पाए, लेकिन खबर है कि देर शाम करीब 6:00 बजे के आसपास जयराम कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे. ऐसे में सीधे तौर पर चुनाव आयोग के आदर्श आचार संहिता एवं शर्तों का उल्लंघन हुआ हैं. अब देखने वाली बात है कि चुनाव आयोग द्वारा क्या एक्शन लिया जाता है.