चांडिल: सरायकेला जिले के चांडिल अनुमंडल के ईचागढ़ थाना क्षेत्र में बालू के अवैध कारोबार ने कुटीर उद्योग का रूप धारण कर लिया है. यहां बालू माफियाओं के सह पर घर- घर अवैध बालू के कारोबारी पैदा हो गए हैं.
इनमें कुछ नाम हमारे हाथ लगे हैं उनमें तेजु मुंडा के पांच, राहुल उरांव, राज किशोर, दिनेश महतो, नसीम अंसारी, सलीम अंसारी के दो- दो ट्रैक्टर, रूपेश, रामजी साव, पोलु मुंडा, बड़ा नुनू, सचिन उरांव, लाल उरांव, समल उरांव, बोलाई गोप और जगदीश महतो के एक- एक ट्रैक्टर इस अवैध बालू के कारोबार में लगे हैं. इस सभी को स्थानीय पुलिस का संरक्षण प्राप्त है.
वैसे तो ये सभी छोटे प्यादे हैं. इस खेल का असली खिलाड़ी कोई और हैं जिसके इशारे पर ईचागढ़ में बालू का अवैध खनन होता है. पूरी रात बालू का अवैध खनन होता है और हाइवा से बालू को बंगाल और झारखंड के दूसरे हिस्सों में भेजा जाता है. साथ ही गोरांगकोचा में तपन मंडल, चांदूदिह में तापस मंडल चौका में जय साव और रोयाडीह में मनोज साव के अवैध डंपिंग यार्ड में बालू को डंप किया जाता है.
आपको बता दें कि इनकी रसूख ऐसी है कि खनन विभाग की कार्रवाई का भी इनपर कोई असर नहीं होता. पिछले दिनों जिला खनन पदाधिकारी ज्योति शंकर सतपथी ने ईचागढ़ के बीरडीह घाट से अवैध बालू खनन करते दो हाइवा और मौके से 16 खाली हाइवा के साथ एक जेसीबी को जप्त किया था.
उनके नंबर JH05BJ- 7940, JH05DS- 5752, JH05CC- 0132, JH05 AK- 5982, JH05CC- 8238, JH05 BY- 7811, JH05CF- 0396, JH05BS- 2996, JH02 AV- 5575, JH03W- 6768, JH24E- 0229, JH 05 BK- 0764, JH05 CM- 3836, JH05 AN- 0112, JH05AA- 4982, JH05BE- 3453 और JCB 3DX है.
जिसे बालू माफिया मामूली जुर्माना भरकर छुड़ा ले गए. हालांकि एफआईआर हुआ है कि नहीं इसको लेकर ईचागढ़ थाना प्रभारी को फोन करने पर उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया. मिली जानकारी के अनुसार बालू के खेल में न केवल माफिया बल्कि करीब हर सरकारी बाबुओं का कमीशन फिक्स है. सरकारी खजाने की लूट में नीचे से ऊपर तक के अधिकारी मालामाल हो रहे हैं.