ईचागढ़: सरायकेला- खरसावां जिले में बालू माफिया दिन के उजाले से लेकर रात के अंधेरे तक धड़ल्ले से अवैध बालू का खनन और परिवहन कर रहे हैं. भले पुलिस कप्तान कोई हो चलती बालू माफियाओं की ही चलती है. इसका जीता जागता उदाहरण शनिवार देर रात ईचागढ़ थाना क्षेत्र में देखा गया.
जहां अंचलाधिकारी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग एक दर्जन अवैध बालू लदे हाईवे जब्त किया है. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. बताया जा रहा है कि सभी हाईवा में लदे बालू की जांच की जा रही है. अब देखना यह दिलचस्प होगा कि जांच के नाम पर खानापूर्ति की जाती है या कोई बड़ी कार्रवाई की जाती है.
वैसे जिले के एसपी नए हैं जो यह सोच रहे होंगे कि इतने बड़े पैमाने पर अवैध बालू का कारोबार आखिर किसके इशारे पर चल रहा है. पहले डीआईजी अवैध बालू को लेकर काफी गंभीर थे, मगर अब उनकी गंभीरता का अंदाजा इन अवैध बालू लदे हाइवा से लगाया जा सकता है. आप भी देखें video