ईचागढ़/ Sumangal Kundu (Kebu) : अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होकर झारखंड लौटने पर मंगलवार को साधु संतों का स्वागत हुआ. ईचागढ़ के मिलन चौक स्थित राम मंदिर में आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो के नेतृत्व में जूना अखाड़ा परिषद के अंतराष्ट्रीय उपाध्यक्ष महंत विद्यानंद सरस्वती, सोनारी मौनी बाबा आश्रम के महंत मेघानंद सरस्वती महाराज आदि संतों का ग्रामीणों ने स्वागत किया. साधु संतों को आजसू नेता हरेलाल महतो ने भगवा अंगवस्त्र देकर स्वागत किया.
इस मौके पर महंत विद्यानंद सरस्वती ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होकर काफी गर्व की अनुभूति हुई. उन्होंने कहा कि सैकड़ों वर्षों की तपस्या, संघर्ष और बलिदान के फलस्वरूप भारत वासियों को नवनिर्मित भव्य राम मंदिर देखने को मिल रहा है. आजसू नेता हरेलाल महतो ने कहा कि प्रभु श्रीराम भारत का प्रतिबिंब है. रामजी ने हम भारतवासियों को जीवन पद्धति का मार्ग बताए हैं. इस मौके पर ईचागढ़ प्रखंड अध्यक्ष गोपेश महतो,बुद्धिजीवी जिला अध्यक्ष योगेंद्र महतो, जिला कार्यकारी अध्यक्ष गुरु पदो सोरेन,जीतू महतो,दिलीप दास, मानोरंजन ठाकुर,देबू गोराई, शिवेस्वर महतो,अजित प्रामाणिक आदि मौजूद थे.