चांडिल: ईचागढ़ विधानसभा सीट के एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी के रूप में गुरुवार को आजसू पार्टी के उम्मीदवार हरेलाल महतो ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया. इससे पूर्व आजसू सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो के साथ सैकड़ों आजसू और भाजपा समर्थकों के साथ हरेलाल अनुमंडल कार्यालय पहुंचे और हरेलाल महतो ने अपना नामांकन दाखिल किया. इस अवसर भाजपा एवं आजसू के कार्यकर्ताओं का जोश देखने लायक था.
हरेलाल महतो के नामांकन में केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री सह रांची सांसद संजय सेठ, आजसू सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो, नीमडीह जिला परिषद सदस्य असित सिंह पात्र, हाई कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता आरएसपी सिन्हा भी मौजूद रहे.
इस अवसर पर रक्षा राज्यमंत्री सह रांची सांसद संजय सेठ ने कहा कि हेमंत सरकार ने खनिज संपदाओं की लूट की, सेना की जमीन लूट की, आदिवासी समुदाय की जमीन लूट ली, फिर भी जब पेट नहीं भरा तो पत्रकारों का पैसा भी डकार लिया. सरकार ने पत्रकार बीमा के नाम पर पत्रकारों से निबंधन शुल्क लेकर पत्रकारों के साथ भी धोखा किया है. संजय सेठ ने कहा कि ईचागढ़ से एनडीए उम्मीदवार हरेलाल महतो परिवर्तन की कड़ी हैं. समस्त भाजपा और आजसू पार्टी के कार्यकर्ता तन- मन- धन से काम कर रहे हैं और ईचागढ़ से एनडीए गठबंधन की जीत हासिल करेंगे. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार की विदाई समारोह तय है, विदाई की तिथि तय है. मुंगेरीलाल के हसीन सपने दिखाने वाली सरकार ने झारखंड वासियों को ठगने का काम किया है, इसलिए जनता परिवर्तन चाहती हैं. संजय सेठ ने दावा किया है कि दो तिहाई बहुमत से एनडीए गठबंधन की सरकार झारखंड में बनेगी.
वहीं आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो ने एनडीए उम्मीदवार हरेलाल महतो को शुभकामनाएं दीं. सुदेश महतो ने कहा कि जिस तरह से लोकसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन ने पूरी एकजुटता से काम किया और चुनाव जीतकर एनडीए की सरकार बनी, उसी तरह केंद्र एवं स्थानीय मुद्दों पर एनडीए गठबंधन झारखंड में चुनाव लड़ रही हैं. एनडीए गठबंधन के सदस्य पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ काम कर रहे हैं, निश्चित रूप से सकारात्मक परिणाम आएंगे.
इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष उदय सिंहदेव, आजसू जिलाध्यक्ष सचिन महतो, पूर्व जिला परिषद देवाशीष राय, जिला परिषद असित सिंह पात्र, भाजपा नेता पप्पू वर्मा, राकेश वर्मा, जिला महामंत्री मधुसूदन गोराई, सत्यनारायण महतो, विपुल सिंह, प्रभात पोद्दार, फटिक गोराई, अनिल सिन्हा, मोतीलाल कुम्भकार, महेश कर्मकार, नारायण गोप, भरत महतो, दुर्योधन गोप, दिगंबर सिंह, गोपेश महतो, अरुण महतो, भगीरथ दास, ठाकुरदास महतो, दिलीप महतो, विशाल चौधरी, बासु प्रमाणिक, पुलक सथपति, धर्मराज प्रधान, बिजय मोदक आदि मौजूद थे.