ईचागढ़: सरायकेला- खरसावां जिला के ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के गायत्री चेतना केंद्र टीकर मे रविवार को गायत्री परिवार एवं लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर द्वारा संयुक्त रूप से 50 जरूरतमंद ग्रामीणों के बीच छतरी का वितरण किया गया.
लगातार बारिश को देखते हुए गरीब एवं असहाय ग्रामीणों के बीच छतरी का वितरण किया गया. गायत्री परिवार के समन्वयक डॉ विनय ने बताया कि लायंस क्लब जमशेदपुर एवं गायत्री परिवार टाटानगर की ओर से संयुक्त रूप से गरीब व असहाय जरूरतमंद ग्रामीणों के बीच छतरी का वितरण किया गया. उन्होंने कहा कि लगातार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. गरीब व असहाय ग्रामीण छतरी के अभाव में बरसात में भींग कर रोजमर्रा का कार्य करते देखे जाते हैं.
उन्होंने कहा कि 50 वैसे जरूरतमंद लोगों को छतरी दिया गया. मौके पर लायंस क्लब आफ जमशेदपुर के पी पुष्पलता, अलका जयसवाल, गायत्री चेतना केंद्र के दिवाकर गोप, लक्खी देवी, झुलन घोष सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.