ईचागढ़ (Bidhyut Mahato) सरायकेला- खरसावां जिला के ईचागढ़ प्रखंड के डुमरा गांव में शुक्रवार की अहले सुबह करीब 3 बजे 5 हाथियों के झुंड ने प्राथमिक विद्यालय डुमरा का दरवाजा तोड़कर विद्यालय में रखे 5 बोरा मध्यान्ह भोजन का चावल चट कर लिया.
विज्ञापन
सूचना मिलते ही मुखिया प्रतिनिधि दयाल सिंह मुण्डा, पूर्व उप मुखिया मनोज महतो एवं अन्य ग्रामीणों ने विद्यालय पहुंचकर क्षति का जायजा लिया. शिक्षक जागरण लोहरा ने बताया कि हाथियों का झुंड दरवाजा को तोड़ा व एक बच्चा हाथी अंदर प्रवेश कर चावलों को बाहर निकाल कर अपना निवाला बनाया. उन्होंने कहा कि डुमरा गांव में दो महीने पहले एक 12 वर्षीय बच्ची को जान से मार दिया है, जिससे लोग रात को घर से निकलते नहीं है. उन्होंने कहा कि वन विभाग हाथियों को क्षेत्र से भगाने का प्रयास करें.
विज्ञापन