चांडिल (Manoj Swarnkar) सरायकेला खरसावां जिला के ईचागढ़ थाना क्षेत्र के लावा एवं चुनीडीह गांव में शुक्रवार की अहले सुबह करीब 3 बजे एक झुंड से बिछड़े हाथी ने जमकर उत्पात मचाया. हाथी ने लावा गांव के हरि शंकर दास के घर का दरवाजा एवं एस्बेस्टस को क्षतिग्रस्त कर घर में लगे आटा चक्की मशीन को खींचकर निकाल दिया.
हाथी घर मे रखे चावल व गेहूं को भी चट कर गया. हाथी ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय लावा के दरवाजे व खिड़की को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. वहीं चूनीडीह में आमीन महतो के घर व दरवाजे को तोङकर अनाजों को निवाला बनाया. हाथी ने लखन महतो सहित कई ग्रामीणों के आंगन में भी घुसकर कटहल, केला आदि पेड़ों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. ग्रामीणों ने वन विभाग से जल्द मुआवजा देने की मांग की है.
विज्ञापन
विज्ञापन