ईचागढ़ (Bidhyut Mahato) सरायकेला खरसावां जिला के ईचागढ़ थाना क्षेत्र के कुईडीह गांव में एक ग्रामीण को जंगली हाथी ने कुचलकर जान से मार दिया. गुरूवार को सुचना मिलते ही थाना के एसआई शिवा यादव, वनपाल मुकेश महतो, राधारमन ठाकुर आदि दलवल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे व पंचनामा कर लाश को पोस्टमार्टम हेतु सरायकेला भेज दिया.
वहीं मृतक की पत्नी प्रभावती गोप को वन विभाग द्वारा 50 हजार रुपए अग्रिम मुआवजा के रूप में दिया गया. प्रखंड प्रमुख गुरूपद मार्डी व पंसस प्रतिनिधि व्यासदेव महतो के हाथों मुआवजा का भुगतान किया गया. मृतक की पहचान कुईडीह गांव निवासी 43 वर्षीय बलराम गोप के रूप में किया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार बलराम गोप अपने रिस्तेदार के घर चितरी से बुधवार को अपना गांव कुईडीह लौट रहा था, तभी एक जंगली हाथी ने पटककर जान से मार डाला.
*अभी तक 15 लोगों की हाथी ने ली है जान*
क्षेत्र में 2008 से हाथी का आतंक व्याप्त है. रघुनाथपुर के लीलु देवी को हाथी द्वारा मौत के घाट उतार दिया था. तब से अब तक ईचागढ़ क्षेत्र में 15 लोगों की जान हाथी द्वारा लिया जा चुका है. वहीं मृतक के पुत्र मेघनाथ गोप ने बताया कि हाथी ने मेरे पिताजी को जान से मार दिया है. उन्होंने वन विभाग से मुआवजा की मांग की है. वहीं वनपाल मुकेश महतो ने बताया कि बलराम गोप को हाथी ने जान से मार दिया है. उन्होंने कहा कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला अस्पताल भेज दिया गया एवं मृतक की पत्नी को 50 हजार रुपए मुआवजा के रूप में दिया गया व कागजी कार्रवाई के बाद साढ़े तीन लाख रुपए मुआवजा दिया जाएगा. मौके पर प्रमुख गुरूपद मार्डी, पंसस प्रतिनिधि व्यासदेव महतो आदि उपस्थित थे.