ईचागढ़ (विद्युत महतो) सरायकेला- खरसावां जिला के ईचागढ़ थाना क्षेत्र के सालुकडीह गांव मे मंगलवार की देर रात को 7 हाथियों का झुंड उत्पात मचाते हुए एक घर को जमींदोज कर दिया. दर्जनों किसानों का खेतों में लगे फसलों को रौंदकर नष्ट कर दिया.
हाथियों ने चायमनी महतो का घर को पुरी तरह तोड़ कर घर में रखे धानों को चट कर गया. वहीं प्रदीप कुमार महतो का दरवाजा को तोड़कर धान चावलों को निवाला बनाया. हाथीयों ने नारायण महतो, कालीपद महतो सहित कई किसानों का खेत में लगे बैगन, बीम, पालक आदि फसलों को रौंद कर नष्ट कर दिया. ग्रामीणों ने हाथियों को किसी तरह कुटाम जंगल की ओर भगा दिया. वहीं समाजसेवी दिलीप कुमार दास ने बताया कि सालुकडीह गांव में 7 हाथियों की झुंड ने चायमनी महतो का घर को जमींदोज कर दिया, प्रदीप कुमार महतो के घर का दरवाजा तोड़ दिया. दर्जनों किसानों के खेतों में लगे फसलों को नष्ट कर दिया. उन्होंने कहा कि लगातार हाथियों का झुंड गांवों में उत्पात मचा रहा है और वन विभाग हाथ पर हाथ धरे बैठा हैं. उन्होंने कहा कि क्षति का जायजा लेकर वन विभाग जल्द समुचित मुआवजा भुगतान कर हाथियों को भगाएं, अन्यथा हम ग्रामीण सड़क पर उतरने के लिए बाध्य होंगे.