चांडिल (Manoj Swarnkar) ईचागढ़ थाना क्षेत्र मे गजराजों का उत्पात थमने का नाम नही ले रहा है. आए दिन घरों को क्षतिग्रस्त करने, फसलों को रौंदने व जान- माल की क्षति घटनाएं आम बात हो गई है. मंगलवार की अहले सुबह करीब 3 बजे हाथियों ने सोड़ो गांव में जमकर उत्पात मचाया.
इस दौरान हाथियों ने सुनील पांडेय के किराना दुकान को तोड़कर दुकान का समान को चट किया. साथ ही गांव के ही रामनारायण साहू, गौरी शंकर मुंडा के घर में रखे चावलों को चट कर गए. हाथियों ने श्रवण गोप तथा मनीराम गोप के खेतों में लगे लौकी आदि की फसलों को रौंदकर नष्ट कर दिया. मालूम हो कि बीती रात जारगोडीह तथा दिरीदाड़ी गांव के विद्यालय का दरवाजा खिङकी, सहित आधा दर्जन ग्रामीणों के घरों का दरवाजे- खिङकी तोड़कर हाथियों ने अनाजों को निवाला बनाया था. ग्रामीणों ने बताया कि 10- 12 की संख्या में हाथी जारगोडीह, कुटाम, पिलीद जंगलों में विचरण कर रहे हैं. रात होते ही गांवों व खेतों को निशाना बनाया जा रहा है. एक तरफ बारिश से क्षेत्र में बिजली की समस्या से लोगों को अंधेरे में रहना पड़ रहा है, तो दूसरी ओर हाथियों के दहशत से ग्रामीणों को शाम ढलते ही घरों मे कैद होना पड़ रहा है.