ईचागढ़ (Bidyut Mahato) सरायकेला जिले के ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र में हाथियों का आतंक जारी है. बीती रात पांच हाथियों के झुंड ने खेरवन गांव में जमकर उत्पात मचाया. जहां हाथियों के झुंड ने गौरा महतो, सीताराम स्वांसी, शांति देवी, मनोज स्वांसी, भारती देवी, अंबिका देवी सहित कई किसानों के घरों एवं फसलों को नुकसान पहुंचाया.
वहीं सूचना मिलते ही वनरक्षी हराधन महतो प्रभावित गांव पहुंचे और घरों एवं फसलों के नुकसान का जायजा लिया. इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने क्षेत्र से हाथियों को भगाने की मांग की.
बता दें कि क्षेत्र में जारी हाथियों के आतंक से ग्रामीण आतंकित हैं. हाथियों का झुंड पिलीद, जारगोडीह, कुटाम, खेरवन, रघुनाथपुर आदि के जंगलों में डेरा जमाए हुए हैं, जो आए दिन शाम ढलते ही किसी न किसी गांव को निशाना बनाने पहुंच जाते हैं.