चांडिल/ Jagannath Chatterjee : ईंचागढ़ प्रखंड के पश्चिम बंगाल सीमा से सटे सपारूम में एक जंगली हाथी की मौत हो गई. गुरुवार की सुबह इसकी जानकारी मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. पिछले चार माह के भीतर चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में दो हाथी की मौत हो चुकी है. 22 मई को ईचागढ़ प्रखंड के ही कुटाम में 70 वर्षीय मादा जंगली हाथी की बीमारी के कारण मौत हो चुकी है.
इधर, ईचागढ़ फॉरेस्टर मुकेश महतो, चांडिल फॉरेस्टर राधा रमण ठाकुर सहित अन्य वन विभाग के कर्मी भी कुटाम पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है. चांडिल रेंजर मेनेजर मृधा ने बताया कि हाथी का उम्र अधिक होने के कारण कुछ दिनों से बिमार चल रही थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. इधर चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में लगातार जंगली हाथियों की मौत होने पर ग्रामीणों ने वन विभाग के कार्यशैली पर सवाल उठा रहे है.
ग्रामीणों का कहना है कि तमाम संसाधन होने के बाद भी वन विभाग द्वारा हाथीयों के सुरक्षा एवं संरक्षण के प्रति लापरवाही बरती जा रही है. हाथी के मौत की सूचना मिलने पर ग्रामीण पहुंचकर पूजा अर्चना करना शुरू कर दिया है.