सरायकेला/ Rasbihari Mandal ईचागढ़ प्रखंड के नव प्राथमिक विद्यालय सालगाडीह के दिवंगत पारा शिक्षक अनादि कुमार महतो के परिजनों को ईचागढ़ शैक्षिक समुदाय ने शनिवार को सहयोग राशि प्रदान की तथा मौके पर दिवंगत पारा शिक्षक को श्रद्धांजलि भी अर्पित की.
शैक्षिक समुदाय का एक प्रतिनिधिमंडल पारा शिक्षकों के प्रखंड अध्यक्ष पुस्तम हजाम के नेतृत्व में अनादि कुमार महतो के सालगाडीह, चिपड़ी स्थित पैतृक आवास जाकर यह सहयोग प्रदान किया. मौके पर उपस्थित पारा शिक्षक- गैर पारा जेटेट सफल अभ्यर्थी संघ झारखण्ड के प्रदेश अध्यक्ष कुणाल दास ने संबोधित करते हुए कहा कि सूबे के पारा शिक्षक विगत बीस सालों से प्रदेश की प्रारंभिक शिक्षा की बागडोर संभाले हुए हैं, बावजूद इसके सरकार की ग़लत नीतियों की वजह से आज़ भी उपेक्षित हैं. पारा शिक्षकों की मौत के बाद उनके परिवार का भविष्य सुरक्षित नहीं है. उन्होंने सरकार से यथाशीघ्र पारा शिक्षकों के लिए ठोस समाधान की मांग की है. इसके अलावा उन्होंने ईचागढ़ के तमाम सहायक शिक्षक- शिक्षिकाओं, सहायक अध्यापक- अध्यापिकाओं, शिक्षा विभाग से जुड़े कर्मियों एवं शिक्षाविदों को धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि वरीय शिक्षक एवं कर्मियों ने हमेशा से बड़े भाई की भूमिका में शैक्षिक समुदाय को एक परिवार की तरह समेटकर रखा है. इसके लिए पारा शिक्षक समूह उनके आभारी हैं. इस अवसर पर काफ़ी संख्या में शैक्षिक समुदाय के सदस्य उपस्थित थे.