चांडिल (Manoj Swarnkar) ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के डुमरा गांव में 5 ग्रामीण डायरीया से संक्रमित हुए हैं. संक्रमित व्यक्तियों में दो को परिजनों ने इलाज इलाज हेतु मिलन चौक स्थित एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया है.
सामुदायिक चिकित्सा केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाक्टर हरेंद्र सिंह मुंडा की पहल पर एंबुलेंस भेजकर दोनों इलाजरत मरीजों की गंभीरता को देखते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ईचागढ़ ले जाया गया. वहीं एक 18 वर्षीय शंकर सिंह मुण्डा को परिजनों द्वारा बेहतर इलाज हेतु रांची रिम्स ले जाया गया है. वहीं गंभीर डायरीया पीड़ित मरिज 60 वर्षीय सरस्वती सिंह मुण्डा एवं 55 वर्षीय राज किशोर सिंह मुण्डा का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ईचागढ़ मे किया जा रहा है. सामुदायिक चिकित्सा केंद्र ईचागढ़ के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ हरेंद्र सिंह मुण्डा ने बताया कि डुमरा गांव में डायरिया का प्रकोप बढ़ने की स्थिति में चिकित्सा हेतु कैम्प लगाया जाएगा. उन्होंने इस मौसम में ग्रामीणों को उबालकर पानी पीने, ताजा भोजन करने एवं साफ- सफाई पर विशेष ध्यान देने की बात कही. उन्होंने कहा कि इमरजेंसी में डायरिया पीड़ितों को तत्काल स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराएं. उन्होंने ग्रामीणों से डायरीया मरीजों के लिए 108 एंबुलेंस को कॉल करने या उन्हें सम्पर्क करने की अपील की.