ईचागढ़ (Bidhyut Mahato) सरायकेला- खरसावां जिला के ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के मशहूर जैन मंदिर देवलटांड़ में शुक्रवार को दसलक्षण महापर्व के अंतिम दिन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. देवलटांड़ जैन मंदिर में 31 अगस्त से दसलक्षण महा पर्व का शुभारंभ किया गया था, जिसका शुक्रवार को पूजा- पाठ के बाद विधिवत समापन किया गया.
आज अंतिम दिन को श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रही. बता दें कि जैनियों का यह एक पवित्र तीर्थ स्थल है. इस प्राचीन जैन मंदिर में दूरदराज के जैन धर्मावलंबी आते हैं. दसलक्षण में प्रति दिन सुबह पूजा- पाठ, जैन धर्म ग्रंथों का प्रवचन, आरती के बाद शाम को नमोकार महामंत्र का संकिर्तन किया जाता है. वहीं दिगंबर जैन मंदिर समिति के अध्यक्ष भुवनेश्वर प्रसाद माझी व सचिव अजीत माझी ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी दसलक्षण पर्व धूम- धाम से मनाया गया. उन्होंने बताया कि जैनियों का यह अति प्राचीन व प्रसिद्ध मंदिर है. कोरोना काल के दो वर्ष छोड़ दें तो हर वर्ष यह पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. उन्होंने कहा इस पर्व में महिला पुरुष सभी समान रूप से भागीदारी निभाते हैं. मौके पर प्रफुल्ल माझी, मदन माझी, दिक्षा माझी, भगीरथ प्रामाणिक, रोहित , विशेश्वर, सीमंत माझी आदि सैकड़ों अनुनायी उपस्थित थे.