ईचागढ़ : गणतंत्र दिवस के अवसर पर ईचागढ़ के निर्मित पिलीद स्टेडियम में दो दिवसीय क्रिकेट एवं महिला फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि ईचागढ़ विधायक सविता महतो ने किया. क्रिकेट प्रतियोगिता में फाइनल मुकाबला डेविल इलेवेन पिलीद तथा इलेवेन स्टार बोरामारी के बीच खेला गया. इलेवेन स्टार बोरामारी की टीम फाइनल में विजय हासिल कर पचास हजार रुपए पर कब्जा जमाया. वहीं दूसरी ओर महिला फुटबॉल प्रतियोगिता में महिला फुटबॉल पिलीद की टीम ने महिला फुटबॉल चोगा को हराकर प्रतियोगिता में कब्जा किया.
मेले में टुसु में भी पुरस्कार दिया गया. मुख्य अतिथि विधायक सविता महतो ने कहा कि झारखंड के सांस्कृतिक को बचाने के लिए हमें अपनी संस्कृति को बढ़ावा देने की जरूरत है. साथ ही कहा कि क्षेत्र में खिलाड़ी की कोई कमी नहीं है. विधायक ने कहा कि खिलाड़ियों को आगे आकर खेल प्रतियोगिता में भाग लेने की जरूरत है. खेल को बढ़ावा देने के जो मदद् की ज़रूरत होगी मैं हमेशा खिलाड़ियों के साथ खड़ी रहुंगी.
क्रिकेट प्रतियोगिता का विधायक सविता महतो के पुत्री स्नेहा महतो ने क्रिकेट में बल्लेबाजी कर उद्घाटन किया तथा महिला फुटबॉल प्रतियोगिता का विधायक सविता महतो ने किक मारकर किया. हजारों की संख्या में दर्शक ने मैच का जम कर आनंद लिया. मौके पर समाजसेवी वृंदावन महतो, पंचानन पातर,हरेंद्र नाथ महतो, अधोर महतो,लक्ष्मी सिंह मुंडा,पशुपति बागची, दिनेश महतो, किशोर कुमार महतो, बलराम महतो, गोपेश महतो, रामविलास महतो आदि मौजूद थे.