ईचागढ़ (विद्युत महतो) सरायकेला- खरसावां जिला के ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र स्थित नटराजन कला केंद्र चोगा में बुधवार को सांस्कृतिक मंत्रालय भारत सरकार के सौजन्य से आयोजित तीन दिवसीय लोक परब का उद्घाटन एसडीएम रंजीत लोहरा, बीडीओ कीकू महतो, पद्मश्री मधुमंशुरी हंसमुख, मुखिया संगीता देवी, नयन सिंह मुण्डा आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.
उद्घाटन के बाद अतिथियों को छऊ मुखौटा व अंगवस्त्र देकर स्वागत किया गया. मंच संचालन श्रीमती सरोज झा ने किया. वहीं अतिथियों ने सांस्कृतिक परब में उपस्थित लोगों से संस्कृतिक को बचाने और नई पीढ़ी को अपनाने की अपील की. लोक परब- 2022 के मंच पर बोकारो की टीम द्वारा कुरमाली पाता झुमर, सृजन केंद्र रांची द्वारा जनानी झुमर, गुरू- शिष्य परंपरा योजना से शिकारी नृत्य, नटराज कला केंद्र चोगा द्वारा मानभूम छऊ नृत्य व बंता रांची के कलाकारों द्वारा पंचपरगना झुमर का परिवेश किया गया.
विदित हो कि कला संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा स्थानीय कला संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कई वर्षों से प्रतिवर्ष लोक परब का आयोजन किया जाता है. इस दौरान विभिन्न तरह के कला प्रदर्शन के लिए कलाकारों का हुजूम उमड़ पड़ा.
वहीं पद्मश्री मधुमंसुरी हंसमुख ने बताया कि कला संस्कृति विभाग के सौजन्य से तीन दिवसीय लोक परब का आयोजन किया गया है. उन्होंने कहा कि विकास के साथ- साथ सरकार कला संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस तरह का आयोजन करती है, जिससे कलाकारों को मंच प्रदान कर उनका उत्साह वर्धन किया जा सके. उन्होंने कहा कि कला संस्कृति ही हमारी पहचान है. उन्होंने कहा कि कला संस्कृति का विकास ही इस योजना का उद्देश्य है. उन्होंने कहा आज की पीढ़ी के युवाओं को भी कला संस्कृति के क्षेत्र में आगे आने की जरूरत है. मौके पर सांसद प्रतिनिधि विश्वनाथ उरांव, नटराजन कला केंद्र चोगा के सचिव प्रभात कुमार महतो, कला केंद्र जमशेदपुर के सचिव अमिताभ घोष, उमाकांत महतो, छुटु घोष, ठाकुर दास महतो सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.