चांडिल (Manoj Swrnkar) मंगलवार को सरायकेला जिले के ईचागढ़ प्रखंड के गोरांगकोचा शिव मंदिर परिसर में लैम्पस को- ऑपरेटिव बैंक के सात पंचायत ग्रहकों ने जिला परिषद ज्योतिलाल माँझी की उपस्थिति में बैठक की.
जहां लगभग आठ साल से बंद पड़े लैम्पस ग्राहकों को अपना जमा राशि का विवरण जमा करने के साथ ही लैम्पस को- ऑपरेटिव बैंक को चालू कर जमा किए गए रकम को ग्राहकों को वापस कराने की मांग उठी.
जमा की गई विवरण में अभी तक सात पंचायत के सैकड़ो ग्राहकों ने 3 करोड़ 57 लाख होने की बात कही. ग्राहक आठ साल से लैम्पस को- ऑपरेटिव बैंक में जमा अपना पूंजी का उपयोग नहीं कर पा रहे है. वहीं जिला परिषद ज्योति लाल माझी ने कहा लैंप्स एक को- ऑपरेटिव सोसाइटी है जिसमें ग्राहक थोड़े- थोड़े पैसे जमा कर आवश्यक कार्य को पूरा करते हैं. 8 साल से बंद पड़े लैम्पस से ग्राहकों को बहुत ही घाटा हुआ है. हम सभी ग्राहकों का जमा किया गया पैसे का विवरण जुटाकर आगे की रणनीति व रकम की वापसी के लिए कड़े कदम उठाएंगे तथा हम मांग करते हैं अविलंब को- आपरेटिव लैम्पस बैंक को चालू कर सभी ग्राहकों के पैसे सूद समेत वापस करें.