चांडिल/ Sumangal Kundu (Kebu) आजसू पार्टी द्वारा राज्य के सभी प्रखंड, अंचल तथा निकाय कार्यालय में हल्ला बोल कार्यक्रम किया जा रहा है. इसी क्रम में मंगलवार को ईचागढ़ प्रखंड सह अंचल कार्यालय में आजसू ईचागढ़ प्रखंड समिति द्वारा हल्ला बोल कार्यक्रम किया गया. प्रखंड अध्यक्ष गोपेश महतो के नेतृत्व में कार्यालय में आजसू कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय हल्ला बोल प्रदर्शन किया. वहीं, प्रखंड विकास पदाधिकारी को 15 सूत्री मांगपत्र सौंपा गया.
उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित आजसू केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो, जिलाध्यक्ष सचिन महतो, केंद्रीय सदस्य पुलक सथपति, जिला कार्यकारी अध्यक्ष गुरुपद सोरेन, प्रखंड अध्यक्ष गोपेश महतो, योगेंद्र नाथ महतो आदि ने संबोधित किया.
मौके पर मौजूद आजसू महासचिव हरेलाल महतो ने अपने संबोधन में सवाल खड़ा करते हुए कहा कि चांडिल डैम के विस्थापितों का 60 करोड़ मुआवजा और विस्थापन आयोग कहां है. दो वर्ष से 60 करोड़ मुआवजा देने की बात कही जा रही हैं लेकिन वह राशि कहां है, विस्थापितों को क्यों नहीं मिला. विस्थापन आयोग बनाने का झूठा वायदा करके विस्थापितों के भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया गया. उन्होंने कहा बुजुर्ग, विकलांग, विधवा पेंशन के लिए बैंक का चक्कर काट रहे हैं. केवाईसी के नाम पर बैंकों में पेंशनधारियों को परेशान किया जा रहा है. हरेलाल महतो ने कहा कि झामुमो सरकार ने स्थानीय नीति, नियोजन नीति, विस्थापन नीति का वादा किया था, उसका क्या हुआ. कार्यालयों में भ्रष्टाचार चरम सीमा लांघ चुकी हैं. बिना दक्षिणा के गरीबों का काम नहीं हो रहा है. अबुआ आवास व मनरेगा योजना में धांधली हो रही हैं. जरूरतमंद लोगों को आवास योजना का लाभ नहीं मिल रहा है. हरेलाल महतो ने कहा कि अबतक किसानों को बीज और खाद उपलब्ध नहीं कराया गया है. बारिश नहीं हो रही हैं और न ही सरकार के पास किसानों के खेतों की सिंचाई की कोई योजना है. आवास, मंदिर, स्कूल निर्माण के लिए ट्रैक्टर से बालू ले जाने पर पुलिस प्रशासन द्वारा परेशान किया जा रहा है. आखिर साढ़े चार साल तक बालू घाटों की बंदोबस्ती क्यों नहीं हो पाया. राज्य सरकार को ग्राम सभा अथवा पंचायत को बालू घाट सौंप देना चाहिए, जिससे गांवों का विकास होगा. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के किसान, मजदूर, युवा त्रस्त है. ईचागढ़ विधानसभा के इस दुर्दशा के लिए राज्य सरकार और निकम्मे नेतृत्वकर्ता ही जिम्मेदार है. इस व्यवस्था को बदलना और राज्य के जनता के हित में व्यवस्था स्थापित करना ही आजसू का उद्देश्य है.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष सचिन महतो ने कहा कि सरकारी कार्यालयों में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ राज्यभर में आजसू पार्टी हल्ला बोल कार्यक्रम कर रही हैं. इस कार्यक्रम के माध्यम से आजसू पार्टी राज्य सरकार और प्रशासन को जनता के हित में काम करने की चेतावनी दे रही हैं. यदि राज्य सरकार और प्रशासन जनता के हित को ध्यान में रखते हुए काम नहीं करती हैं तो बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि साढ़े चार साल के कामकाज को देखकर पता चलता है कि यह सरकार पूरी तरह से विफल सरकार है, निकम्मी सरकार है. इस सरकार से जनता की भलाई संभव नहीं है. इसलिए जनता ने इस सरकार को उखाड़ फेंकने का मन बना लिया है. जनता स्वयं विधानसभा चुनाव के की प्रतीक्षा कर रही हैं.
इस मौके पर गौरी लायक, जीतू महतो, तुलसी महतो, किरीटी महतो, शिवचरण महतो, श्रीकांत महतो, तपन उरांव, लक्ष्मीकांत कुम्हार, निर्मल गोराई, दुर्गा गोप, गुरुचरण महतो, अक्षय महतो, बीरबल गोप, कल्याणी महतो, मंगली तंतुबाई, उमा देवी, प्रताप मांझी, गोपाल प्रमाणिक, सीमन्त सिंह, देबू गोराई आदि मौजूद थे.